'सुपर 30' गुजरात में टैक्स फ्री, आनंद ने विजय रूपाणी को कहा- शुक्रिया

Last Updated 24 Jul 2019 12:08:18 PM IST

आईआईटी-जेईई में दाखिले के लिए गरीब परिवारों के छात्रों के लिए सुपर 30 कार्यक्रम चलाने वाले शिक्षाविद् आनंद कुमार के जीवन पर आधारित ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' को गुजरात सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है।


फिल्म को पहले ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार सरकारों ने टैक्स-फ्री कर दिया है।

पटना निवासी और शिक्षाविद् कुमार का मानना है कि इस कदम से फिल्म का संदेश सभी तक आसानी से पहुंच पाएगा।

कुमार ने मंगलवार शाम को ट्वीट किया, "'सुपर 30' को टैक्स फ्री करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपका यह कदम छात्रों और शिक्षकों को फिल्म देखने और उसका संदेश प्राप्त में मदद करेगा। बहुत बहुत धन्यवाद।"

वहीं, फिल्म में कुमार का किरदार निभाने वाले अभिनेता ऋतिक ने ट्वीट किया, "हमारे प्रयासों को पुरस्कृत करने और गुजरात में 'सुपर 30' को टैक्स-फ्री घोषित करने के लिए विजय रूपाणी जी का धन्यवाद। टीम सुपर 30 आपके इस कदम से अभिभूत है।"

फिल्म ने 12 जुलाई को रिलीज होने के तीन दिनों के भीतर ही बॉक्स-ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली।

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment