महेश भट्ट ने कोलकाता में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ने की निंदा की
जाने माने फिल्मकार महेश भट्ट ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हिंसा के दौरान ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को गिराए जाने की निंदा करते हुए कहा कि समाज सुधारक पर हमला करना बांग्ला भाषा पर हमले के समान है।
![]() फिल्मकार महेश भट्ट (फाइल फोटो) |
भट्ट ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘पंडित विद्यासागर पर हमला करना बांग्ला भाषा पर हमले के समान है। उन्होंने ‘बोनरे पोरिचॉय’ (वर्ण परिचय) के जरिए बांग्ला भाषा को पढना सरल बनाया।’’
भट्ट ने अपने ट्वीट में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन को भी टैग किया है।
To attack Pandit Vidya Sagar is to attack Bangla language. To begin with he simplified Bangla for studying through Borno Porichoy @derekobrienmp
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) May 15, 2019
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मंगलवार को रोड शो के दौरान हुई हिंसा के दौरान महान समाज सुधारक एवं पश्चिम बंगाल के आदर्श पुरुष के रूप में विख्यात ईश्वरचंद्र विद्यासागर की एक प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त की गई थी। इसके लिए भाजपा एवं तृणमूल एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही हैं।
| Tweet![]() |