अजय देवगन का बड़ा फैसला, पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी 'टोटल धमाल'

Last Updated 18 Feb 2019 01:50:41 PM IST

अभिनेता-निर्माता अजय देवगन ने सोमवार को अपनी आगामी फिल्म 'टोटल धमाल' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने की घोषणा की।


अभिनेता-निर्माता अजय देवगन (फाइल फोटो)

यह फैसला पुलवामा हमले को देखते हुए लिया गया है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 49 जवान शहीद हो गए थे। अजय ने ट्वीट कर कहा, "मौजूदा स्थिति को देखते हुए 'टोटल धमाल' की टीम ने फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला किया है।"

अभिनेता रितेश देशमुख ने भी ट्वीट कर कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने का फैसला किया गया है।

पुलवामा हमले का भी 2016 में उरी में हुए हमले की तरह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों पर असर पड़ा है।

भारत में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने रविवार को कहा कि फिल्म निमार्ताओं को नृशंस हमले के बाद पाकिस्तान में अपनी फिल्में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

'टोटल धमाल' में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, बोमन ईरानी भी नजर आएंगे।

फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment