‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ राजनीतिक फिल्म नहीं : मेहरा

Last Updated 17 Feb 2019 06:13:05 PM IST

निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ का नाम के कारण राजनीतिकरण किया जा सकता है लेकिन यह पूरी तरह समाजिक मुद्दे पर आधारित है और इसका राजनीति से कोई लेन-देना नहीं है।


फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’

फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ एक ऐसे युवक की कहानी है जो अपनी मां के साथ बलात्कार होने के बाद प्रधानमंत्री से मिलने अपने दोस्तों के साथ राष्ट्रीय राजधानी आता है।      

मेहरा ने कहा, ‘‘ ‘प्राइम मिनिस्टर’ शब्द के कारण इसे राजनीतिक फिल्म समझा जा सकता है लेकिन यह पूरी तरह सामाजिक है। यह बालात्कार के मुद्दे, उससे निपटने के हमारे तरीकों, उसके प्रभाव और एक पीड़ित की कहानी बयां करती हैं।’’ और पूरी तरह समाजिक मुद्दे पर आधारित है और इसका राजनीति से कोई लेन-देना नहीं है।   



‘रंग दे बसंती’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्मों के निर्देशक ने कहा कि राजनीति की बजाय यह एक सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म है।       

‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ में अंजलि पाटिल, ओम कनुजिया और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकार हैं। फिल्म 15 मार्च को बड़े पर्दे पर आएगी ।     

भाषा
मुम्बई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment