Arms Act Case : सलमान को छह जुलाई को राजस्थान अदालत में पेश होने का निर्देश

Last Updated 21 Apr 2017 07:34:12 PM IST

हथियार रखने के मामले में निचली अदालत से बरी होने के खिलाफ दायर याचिका पर छह जुलाई को जिला और सत्र अदालत में होने वाली सुनवायी में अभिनेता सलमान खान भी पेश होंगे.


(फाइल फोटो)

सरकारी वकील ने इसकी जानकारी दी. सलमान के वकील शुक्रवार को अदालत में पेश हुए, जिसके बाद न्यायाधीश भगवान दास अग्रवाल ने मामले की सुनवायी की तिथि छह जुलाई निर्धारित की. राज्य की ओर से दायर अपील पर इसी दिन से दलीलें शुरू होंगी.

सरकारी वकील पोकर राम बिश्नोई ने कहा कि दलीलें शुरू होने से पहले सलमान को अदालत में पेश होकर 20,000 रूपये का मुचलका भरना होगा.



उन्होंने कहा, "अदालत ने (सलमान को) आदेश दिया है कि वह छह जुलाई को 20,000 रूपये का मुआवजा भरें और हमारी अपील पर सुनवायी के दौरान यहां पेश हों."

गौरतलब है कि निचली अदालत ने हथियार कानून के तहत चल रहे मुकदमे में अभिनेता सलमान खान को बरी कर दिया था.

राज्य सरकार ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका सात मार्च को सत्र अदालत में दाखिल की थी. जिसके बाद सत्र अदालत ने अभिनेता को नोटिस जारी किया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment