शाहरूख टाल गए ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को लेकर सीबीएफसी विवाद पर पूछा गया सवाल

Last Updated 26 Feb 2017 01:31:34 PM IST

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को प्रमाण पत्र देने से इंकार करने के बाद कई फिल्मी हस्तियां इस फिल्म के समर्थन में आगे आई हैं लेकिन अभिनेता शाहरख खान का कहना है कि उन्हें इस मुद्दे के बारे में कुछ भी नहीं पता है.


शाहरूख टाल गए ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को लेकर सीबीएफसी विवाद पर पूछा गया सवाल

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ को प्रमाण पत्र देने से इंकार करने के बाद कई फिल्मी हस्तियां इस फिल्म के समर्थन में आगे आई हैं लेकिन अभिनेता शाहरख खान का कहना है कि उन्हें इस मुद्दे के बारे में कुछ भी नहीं पता है.
   
यह फिल्म प्रकाश झा के प्रोडक्शन के तहत बनी है और इसका निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है. सीबीएफसी ने इस फिल्म को कथित तौर पर ‘महिला उन्मुख’ होने और इसमें ‘अभद्र शब्दों’ का उपयोग होने के कारण प्रमाण पत्र देने में मना कर दिया.
   

कल रात आयोजित हुए एक कार्यक्रम से अलग, जब संवाददाताओं ने शाहरख खान से इस विवाद के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘आप मुझसे इसके बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति के बारे में सवाल पूछ सकते हैं. मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है क्योंकि मैं छुट्टी पर था. इसलिए मैं कुछ नहीं जानता’.

फिल्म निर्माता कबीर खान, सुधीर मिश्रा, नीरज घायवान, फरहान अख्तर और अन्य लोगों ने सीबीएफसी के इस निर्णय की आलोचना की है. इस फिल्म में कोंकणा सेनशर्मा, रत्ना पाठक शाह जैसे कलाकार हैं.

इस फिल्म की स्क्रीनिंग कई फिल्म महोत्सव में हुई है और अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है. फिल्म को तोक्यो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्पिरिट ऑफ एशिया पुरस्कार से भी नवाजा गया है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment