सुष्मिता को BMC का नो़टिस, 20,000 देना होगा जुर्माना

Last Updated 27 Sep 2016 09:34:04 AM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने नोटिस भेजा है.


सुष्मिता को BMC का नो़टिस

सुष्मिता सेन को उनके घर में मच्छरों का लार्वा पनपने की जगह पाए जाने के बाद नोटिस भेजा गया है.

BMC के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया, \'नगर निकाय ने मुंबई नगर निगम कानून की धारा 381-बी के तहत सुष्मिता सेन को नोटिस जारी किया है. खार पश्चिम में उनके घर में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रसार के लिए जिम्मेदार एडीस इजिप्टी मच्छरों के लार्वा पनपने की जगह मिलने के बाद यह कदम उठाया गया.\'

उन्होंने कहा, \'कानून की धारा के तहत अधिकतम 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है और सुष्‍मिता के खिलाफ अदालती मामला दर्ज कराया जा सकता है.\'

आपको बता दे इससे पहले शाहिद कपूर के घर पर भी एडीज का लार्वा पाया गया था. कुछ दिन पहले एक्ट्रेसेज विद्या बालन डेंगू की चपेट में आ चुकी हैं.









 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment