धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी- 60 देशों में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी धोनी की बायोपिक

Last Updated 26 Sep 2016 11:23:08 AM IST

देश के सफल क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एम एस धौनी : द अन्टोल्ड स्टोरी' बड़े पैमाने पर 60 देशों के 4,500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.


फाइल फोटो

फिल्म के निर्माता व फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने अपने बयान में कहा, "\'एम एस धौनी : द अन्टोल्ड स्टोरी\' अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और भारत में किसी भी भारतीय फिल्म के लिए बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली फिल्म बनने जा रही है. यह बड़े पैमाने पर तमिल और तेलुगू (डब करके) में रिलीज होने वाली भी पहली हिंदी फिल्म होगी."

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भर में फिल्म की अभूतपूर्व मांग और निश्चित समय में विभिन्न भाषाओं में प्रिंट उपलब्ध कराने की मजबूरी के चलते फिल्म पंजाबी और मराठी भाषा में रिलीज नहीं हो सकेगी.

फिल्म अभी से ही सुर्खियां बटोर रही है, जिससे फिल्म के निर्माता अरुण पांडे और निर्देशक नीरज पांडे बेहद खुश हैं. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत धौनी की भूमिका में हैं.

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक \'एम एस धौनी : द अन्टोल्ड स्टोरी\' 30 सितम्बर को रिलीज होगी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment