हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व होना चाहिए: बिग बी

Last Updated 28 Aug 2016 08:37:49 PM IST

मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व होना चाहिए क्योंकि वे राष्ट्र का सम्मान बढ़ाते हैं.


मेगास्टार अमिताभ बच्चन
    
73 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर खेलों को लेकर अपने विचार साझा किये और कहा कि लोगों को खिलाड़ियों पर उंगली उठाने से पहले उन्हें समझना चाहिए. 
 
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘खेल, खिलाड़ी राष्ट्र का सम्मान बढ़ाते हैं...उन्हें प्यार, देखभाल और पहचान और सम्मान की जरूरत है..कम ऑन इंडिया,’’

T 2361 - Sport, sports people bring the greatest glory to a nation .. they need love and care and recognition and respect .. COME ONN INDIA

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 27, 2016
    
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘खेल एक राष्ट्र की पहचान बनाता है...और हमें इसे बनाना चाहिए...अगले से अगले ओलंपिक तक हमें पदक हासिल करने वालों में होना चाहिए.’’

T 2361 - Sports builds identity of a nation .. and we shall build that .. by next to next Olympic we shall be up there among the honours !!

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 27, 2016
    
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का उदाहरण देते हुये बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘बैडमिंटन की विश्व चैंपियन साइना नेहवाल चोट के बावजूद खेली जो बहुत सम्मान की बात है. वह घुटने की चोट से उबर रही हैं जो पहले से बेहतर है.’’
    
उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने रियो 2016 में साइना को खेलते देखा था और वह अपनी उस प्रतिद्वंद्वी से हार रही थी जिसे वह कई बार हरा चुकी है. उसे घुटने की चोट से परेशानी हो रही थी. वह घुटना नहीं मोड़ सकती थी, कोर्ट पर अपनी तेजी नहीं दिखा सकती थी लेकिन वह इस चोट के बावजूद खेली.’’
    
बच्चन ने लिखा कि एथलीटों के प्रयासों की आलोचना करना नैतिक रूप से उचित नहीं है क्योंकि वे कड़ी मेहनत करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह जानना काफी भयभीत करने वाला है कि हमारे एथलीट देश के लिये कैसे ट्रेनिंग और एक्सरसाइज करते हैं और हम टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर उनकी आलोचना करते है. यह सही नहीं है.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment