VIDEO: कोर्ट का सम्मान करेंगे गोविंदा, मांगेंगे माफी?

Last Updated 01 Dec 2015 03:53:49 PM IST

बदसलूकी के एक मामले में अभिनेता गोविंदा ने कहा कि वो कोर्ट का सम्मान करते हैं.


अभिनेता गोविंदा

साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि सुप्रीम कोर्ट से आदेश की कॉपी आ जाने के बाद ही वे इस बाबत अपनी कोई प्रतिक्रिया दे पाएंगे. उन्होंने कहा फैन से ही एक अभिनेता होता है लेकिन ये कहानी कुछ और ही बयां कर रही है.

गोविंदा ने कहा वो इस शख्स को जानते भी नहीं थे. इसलिए जानबूझकर उन्होंने ऐसा नहीं किया. ये (पीड़ित) इनके प्रशंसक भी नहीं है क्योंकि कलाकार को अगर कोई दिक्कत आए तो फैन आगे आकर खड़ा हो जाता है.

ये शिकायत सिर्फ एक पत्रकार की नहीं हो सकती इसके पीछे कहीं ना कहीं साजिश की बू आ रही है. लेकिन फिर भी माफी के बारे में जहां तक बात है वे आदेश की कॉपी आने के बाद ही कुछ बता पाएंगे.

आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ित से माफी मांगने का आदेश दिया है. हालांकि इस पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने गोविंदा के खिलाफ केस को रद्द कर दिया था जिसके बाद पीड़ित संतोष राय ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी.

साल 2008 में फिल्म शूटिंग के दौरान गोविंदा ने सवाल पूछने पर सेट पर मौजूद एक शख्स संतोष राय को थप्पड़ मार दिया था.

बेंच की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस टी एस ठाकुर ने ओपन कोर्ट में इस थप्पड़ कांड का वीडियो देखा और गोविंदा के बर्ताव को आपत्तिजनक माना. कोर्ट ने कहा कि गोविंदा एक पब्लिक फिगर हैं और उन्हें इस तरह की बातों में नहीं पड़ना चाहिए.
 

CONTROVERSY Govinda SLAPS press REPORTER



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment