पुरस्कार में दिलचस्पी नहीं: बाहुबली निर्देशक

Last Updated 28 Nov 2015 04:42:02 PM IST

बाहुबली फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौली का कहना है कि पुरस्कारों में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और उन्हें इनकी कोई अहमियत नहीं लगती.


निर्देशक एसएस राजमौली

  
भारतीय फिल्म जगत में सबसे बड़ी फिल्मों मे से एक का निर्माण करने वाले राजमौली शुक्रवार शाम कोलावम के नजदीक संवाददाताओं के साथ बातचीत कर रहे थे.
   
जब उनसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म अकादमी पुरस्कारों के लिए ‘बाहुबली’ के तेलुगू संस्करण के नामांकन के बारे में प्रतिक्रिया पूछी गयी तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पुरस्कारों में दिलचस्पी नहीं है. मैं इनपर ध्यान नहीं देता.’’
   
उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी पुरस्कार समारोह में भाग नहीं लेता. हालांकि, मुझे काफी खुशी होगी अगर फिल्म से जुड़े हमारे तकनीशियनों या इससे जुड़े लोगों को एक पुरस्कार मिलता है.’’
   
राजमौली ने फिल्म निर्माताओं के गंतव्य के रूप में केरल की भी सराहना की.
   
उन्होंने कहा, ‘‘केरल को प्रकृति ने इस तरह से अपने विविध रंगों से सजाया है कि राज्य का हर कोना सुंदरता से सराबोर है. केरल के बारे में जो सबसे अच्छी बात है, वह यह कि यहां अलग-अलग तरह की लोकेशनों के लिए ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं पड़ती. यह फिल्म निर्माताओं का स्वर्ग है.’’





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment