आमिर के बयान पर पीछे हटे स्नैपडील और फ्लिपकार्ट?

Last Updated 26 Nov 2015 11:28:22 AM IST

ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्नैपडील और फ्लिपकार्ट ने आमिर खान का बचाव किया है.


आमिर के बयान पर पीछे हटे स्नैपडील

ये बचाव असहिष्णुता पर विवादास्पद बयान की वजह से हुए बवाल पर है. जिसकी वजह से आमिर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. स्नैपडील ने कहा कि यह आमिर का वय्किगत अनुभव है और यह उनकी निजी राय है जिससे उनका कोई लेना देना नहीं है.

इस विवाद को लेकर आॅनलाइन भी काफी टिप्पणियां आ रही हैं और बीजेपी नेता और आम लोग भी इसपर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. कई लोगों ने आमिर के बयान के विरोध में स्नैपडील एप को हटा दिया है. इसी कारण से कंपनी को भी सफाई देनी पड़ रही है.

स्नैपडील न तो इससे जुडी है और न ही उसकी आमिर द्वारा की गई टिप्पणी में कोई भूमिका है. यह बयान उन्होंने निजी हैसियत से दिया है.

स्नैपडील एक गौरव वाली भारतीय कंपनी है जिसे समावेशी डिजिटल भारत का निर्माण करने के इच्छुक युवाओं ने बनाया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment