नुसरत फतेह अली खान के जन्मदिन पर गूगल ने मनाया डूडल

Last Updated 13 Oct 2015 03:53:55 PM IST

मशहूर गायक नुसरत फतेह अली खान के 67 वें जन्मदिन के अवसर पर गूगल ने डूडल बनाकर महान गायक को अपनी तरफ से श्रद्धांजलि दी.


नुसरत फतेह अली खान के B.Day पर डूडल

डूडल में ‘सांवरे’ के गायक अपना बाएं हाथ उठाए हुए हैं जो गूगल की वर्तनी में अंग्रेजी के ‘एल’ हिज्जे को दर्शा रहा है.

प्रतिष्ठित कव्वाली गायक का जन्म पाकिस्तान के फैसलाबाद में 13 अक्तूबर 1948 को हुआ था. उन्होंने ही सूफी कव्वाली को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई.

खान की मृत्यु 17 अगस्त 1997 को दिल का दौरा पड़ने के कारण महज 48 साल की उम्र में हो गई थी.

‘अल्लाह हो’, ‘आफरीन आफरीन’, ‘तेरे बिन नहीं लगता’, ‘किन्ना सोहना’ और ‘सांनू एक पल चैन न आवे’ खान की मशहूर कव्वालियां हैं.

‘धड़कन’, ‘कच्चे धागे’, ‘और प्यार हो गया’, और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नुसरत ने कई हिट गाने दिए.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment