Film Review: मजेदार है वेलकम बैक

Last Updated 04 Sep 2015 07:12:37 PM IST

फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म वेलकम बैक 8 साल पहले आई वेलकम का सीक्वल है.


वेलकम बैक

शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई वेलकम बैक में बज्मी ने बॉलीवुड का सभी मसाला डाला है. जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, परेश रावल, शाइनी आहूजा और श्रुति हसन जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म देखने लायक बन पड़ी है. शाइनी आहूजा ने इस फिल्म से लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी की है.

वेलकम बैक पिछली फिल्म वेलकम की तरह एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में भी उदय और मजनू भाई को अपनी एक और बहन के लिए लड़के की तलाश है. उदय और मजनू अब गुंडे मवाली नहीं हैं. अब वे ईमानदार और शरीफ हो गये हैं.

नाना पाटेकर के साथ अनिल कपूर की केमिस्ट्री पिछली फिल्म से कहीं ज्यादा दमदार बनी है.

वेलकम बैक की कहानी कुछ-कुछ पहली वेलकम से मेल खाती है, लेकिन इसमें कुछ दिलचस्प मोड़ हैं. राज शांडिल्य के डायलॉग जबरदस्त है. फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी है और कसा हुआ स्क्रीनप्ले है. फिल्म के कुछ वन लाइनर लोगों को हंसाते हैं. फिल्म के कुछ दृश्यों को बेहद रोचक तरीके से फिल्माया गया है.

फिल्म में कुछ गाने बेमतलब के डाले गये हैं और इसकी वजह से बेवजह फिल्म की अवधि बढ़ी है. परिवार के साथ यह फिल्म एक बार देखी जा सकती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment