हमारे लिए ऋषि दा ‘गॉडफादर’ थे: अमिताभ बच्चन

Last Updated 29 Aug 2015 09:00:02 PM IST

आनंद और चुपके चुपके सहित नौ फिल्मों में ऋषिकेश मुखर्जी के साथ काम करने वाले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस दिग्गज निर्देशक को अपना ‘गॉडफादर’ बताया.


मेगास्टार अमिताभ बच्चन

   
मुखर्जी की नौंवी पुण्यतिथि पर बच्चन (72) ने कहा कि उनकी तरह के सिनेमा की कमी महसूस की जाती है.
    
बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ऋषि दा हमारे लिए ‘गॉडफादर’ थे... उनकी तरह का सिनेमा गायब हो गया है और हम उसकी कमी बहुत महसूस करते हैं.. लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो उन पुरानी कहानियों को वापस लाने का प्रयास करते हैं और उन्हें हमारे सामने प्रस्तुत करते हैं..’’
    
उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे सही याद है तो ऋषि दा एक ऐसे निर्देशक थे जिनके साथ मैंने अधिकतम नौ फिल्मों में काम किया.. शायद राम गोपाल वर्मा वह कीर्तिमान तोड़ सकते हैं, लेकिन यह संभावना है..’’
    
कोलकाता में जन्मे फिल्म निर्माता ने बिमल राय के सहायक निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू किया था वर्ष 1957 में ‘‘मुसाफिर’’ फिल्म के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा. उन्होंने अपनी फिल्मों में कभी ग्लैमर या बड़ी छवि वाले किरदार पेश नहीं किये. उनकी फिल्म में मध्यम वर्ग के इर्द-गिर्द घूमती शानदार कहानियां होती थीं और उनका यही अंदाज उन्हें अपने समय के सबसे लोकप्रिय निर्देशकों की कतार में लाकर खड़ा करता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment