महेश भट्ट के पास भी है एक इंद्राणी?

Last Updated 28 Aug 2015 12:15:38 PM IST

फिल्मकार महेश भट्ट ने शीना बोरा हत्याकांड तथा इस कांड पर लिखी उनकी कहानी के बीच समानताओं को लेकर हैरानी जताई है.


फिल्मकार महेश भट्ट (file photo)

यह पटकथा उन्होंने अपनी फिल्म \'रात गुजरने वाली है\' के लिए लिखी है, जो मई में पूरी हुई. आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी को शीना बोरा की हत्या का आरोपी बनाए जाने की खबरों तथा अपनी फिल्म के लिए लिखी पटकथा के बीच समानताओं पर महेश भट्ट ने हैरानी जताई है.

भट्ट ने एक बयान में कहा कि पीटर मुखर्जी जिस परेशानी भरे दौर से गुजर रहे हैं, उससे मुझे सहानुभूति है और यह उनकी परेशानी का फायदा उठाने का प्रयास नहीं है. लेकिन ताज्जुब वाली बात तो यह है कि यहां जीवन साहित्य का अनुसरण कर रहा है, जबकि आम तौर पर साहित्य जीवन का अनुसरण करता है.

भट्ट ने फिल्म के लिए जो पटकथा लिखी है, वह मई में ही पूरी हो चुकी है. फिल्म धवल जयंतीलाल गाडा बनाएंगे. यह फिल्म अपराध व जुनून की कहानी है, जो खून में डूबी है और एक मां व उसकी बेटी की कहानी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment