बिहार में टैक्स फ्री हुई फिल्म 'मांझी द माउंटन मैन'

Last Updated 31 Jul 2015 11:21:53 AM IST

बिहार सरकार ने गया के गहलौर निवासी दशरथ मांझी के जीवन पर बनी फिल्म \'मांझी द माउंटन मैन\' को टैक्स फ्री कर दिया है.


फिल्म 'मांझी द माउंटन मैन'

बिहार मंत्रिपरिषद की गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

मंत्रिमंडल समन्वय सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव शिशिर कुमार सिन्हा ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, "मांझी द माउंटन मैन को राज्य में मनोरंजन टैक्स फ्री करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है."

निर्देशक केतन मेहता ने लंबे समय के बाद इस फिल्म से वापसी की है. यह फिल्म 21 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे मुख्य भूमिकाओं में हैं. नवाजुद्दीन ने अकेले दम पहाड़ काटकर गांववासियों के लिए शहर तक का रास्ता आसान बनाने वाले दशरथ मांझी की भूमिका निभाई है.

 शिशिर ने बताया कि बैठक में कुल 36 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. शिशिर ने यह भी बताया कि पटना में स्थापित होने वाले साइंस सिटी का नाम पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है, साथ ही तथा किशनगंज के कृषि महाविद्यालय का नाम भी कलाम के नाम पर होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment