दीपिका ने नए ऑनलाइन वीडियो में की महिलाओं की पैरवी की

Last Updated 29 Mar 2015 03:06:35 PM IST

सिने अदाकारा दीपिका पादुकोण 98 महिलाओं के साथ एक वीडियो में जिंदगी के सभी पहलुओं में महिलाओं के लिए बराबरी की आवाज बुलंद करती नजर आ रही है.


सिने अदाकारा दीपिका पादुकोण (फाइल)

‘माई च्वायस’ नामक इस 34 मिनट के वीडियो का निर्देशक होमी अदजानिया ने किया है. होमी के साथ दीपिका ने ‘कॉकटेल’ और ‘फाइंडिंग फनी’ फिल्मों में काम कर चुकी है. इस वीडियो के निर्माता दिनेश विजान हैं.
   
ब्लैक-एंड-व्हाइट वीडियो में 29 साल की दीपिका ने महिलाओं के बारे में पुरुषों की ‘कुंठित’ सोच को बदलने का आह्वान किया है.
   
वीडियो में दीपिका ने कहा, ‘‘मैं अपनी पसंद के हिसाब से जैसे चाहती हूं वैसे जिंदगी गुजार सकती हूं. जैसा चाहती हूं वैसा कपड़ा पहन सकती हूं, यह फैसला कर सकती हूं कि मेरी काया कैसी होगी, कब शादी करना चाहती हूं. यह फैसला मुझे करना है कि मैं स्ट्रेट रहना चाहती हूं अथवा समलैंगिक.’’
   
इस वीडियो में फरहान अख्तर की पत्नी अधुना, बहन जोया अख्तर और होमी की डिजाइनर पत्नी अनीता नजर आ रही हैं. वीडियो में शामिल सभी 99 महिलाएं काले रंग के परिधान में हैं.





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment