खत्म हो रहा अमिताभ का सरकारी वनवास!

Last Updated 19 Sep 2014 09:03:58 AM IST

यूपीए सरकार के सत्ता से जाने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का सरकारी वनवास समाप्त हो सकता है.


अमिताभ बच्चन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बच्चन को गोवा में होने वाले प्रतिष्ठित भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का चीफ गेस्ट बनाने का प्रस्ताव भेजा है.

मंत्रालय ने हॉलीवुड-चीनी अभिनेता जैकी चैन को भी इफी में आने का न्यौता भेजा है.

करीब तीन साल पहले मंत्रालय ने अमिताभ बच्चन को इफी का मुख्य अतिथि बनाने का फैसला किया था.

बच्चन ने इस संबंध में अपनी सहमति भी दे दी थी लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाराज होने के डर से आखिरी वक्त में बच्चन का नाम हटाकर कमल हासन को मुख्य अतिथि बनाया गया. तब सरकार की बड़ी आलोचना हुई थी.

यूपीए सरकार के समय ही बच्चन को फिल्म ‘पा’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया था. चूंकि यह निर्णय ज्यूरी का था फिर भी सरकारी लोगों की सांसें थमी थीं कि कहीं ऊपर से मनाही न हो जाए. अमिताभ का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छा संबंध है.

गुजरात टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वह मुफ्त में विज्ञापन करते हैं. उम्मीद है कि नई सरकार में उनको पूरा सम्मान मिलेगा. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के मद्देनजर इस बार इफी का फोकस देश चीन ही है.

20 से 30 नवम्बर तक गोवा में होने वाले फिल्म समारोह में चीन की फिल्में दिखाई जाएंगी.

इस समारोह में शामिल होने के लिए जैकी चान को आमंत्रित किया गया है. जैकी चान एक बार भारत आ चुके हैं.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment