फिल्म स्क्रीनिंग के लिए अदालत ने राजपाल यादव को विदेश जाने की अनुमति दी

Last Updated 16 Sep 2014 11:40:23 PM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को उनकी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए अमेरिका जाने की अनुमति दे दी .


अभिनेता राजपाल यादव

यादव अपने खिलाफ दायर वसूली के संबन्ध में अदालत को गुमराह करने के मामले में पहले जेल भी जा चुके हैं.

न्यायमूर्ति जी. एस. सीस्तानी ने विदेश जाने के संबंध में 43 वर्षीय अभिनेता का आवेदन स्वीकार कर लिया . राजपाल ने अपने आवेदन में कहा था कि अमेरिका में अपनी फिल्म ‘भोपाल- ए प्रेयर फॉर रेन’ के प्रदर्शन से मिले धन का इस्तेमाल वह अपना कर्ज चुकाने के लिए कर सकते हैं .

राजपाल यादव ने एक उद्योगपति से पांच करोड़ रूपए कर्ज लिए थे . इसे वापस पाने के लिए उद्योगपति ने अदालत में अभिनेता और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा किया है .

हालांकि अदालत ने यह स्पष्ट किया कि चार दिन की विदेश यात्रा की अनुमति देकर वह उन्हें किसी प्रकार की रियायत या माफी नहीं दे रही है .

2013 में रिजील हुई की 18 सितंबर को विशेष स्क्रीनिंग होनी है .

अदालत ने अभिनेता को निर्देश दिया है कि वह शो के बाद वापस आने के संबंध में हलफनामा दायर करेंगे और यात्रा, अपने अनुबंध की प्रकृति तथा वित्तिय शतरें की पूरी जानकारी देंगे . अदालत ने चेतावनी दी है कि किसी भी शर्त के उल्लंघन को कड़ाई से देखा जाएगा .



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment