कश्मीर में बाढ़ की तबाही से दुखी रितिक, करेंगे दान

Last Updated 10 Sep 2014 11:46:06 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन जम्मू कश्मीर में आई भयानक बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए आगे आए है.


बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन (file photo)

बाढ़ पीडितों की मदद के लिए रितिक ने एक खुला पत्र लिखा है. रितिक ने लिखा, मैं रितिक रोशन हूं. मैं जम्मू कश्मीर की बाढ़ की न्यूज कवरेज देख रहा हूं और बहुत दुखी हूं. कई लोग बेघर हो गए जबकि कई जिंदगियां बह गई. मैं जम्मू कश्मीर कई बार जा चुका हूं.

वहां मैने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग की है.मैं समझता हूं कि वहां के लोग इस तबाही का कैसे सामना करेंगे. मैं उन लोगों की मदद के लिए कुछ करना चाहता हूं और जानता हूं कि मुझे चाहने वाले लोग भी उनकी मदद करना चाहेंगे.

रितिक ने यह भी लिखा, आप भी मुझे ज्वॉइन करें और सब मिलकर कश्मीर के बाढ़ पीडितों के फंड इकट्टा करते है.साथ ही रितिक ने किट के लिए पैसा जुटाने की अपील की है, जिसमें कंबल, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, सैनिट्री नैपकिन और दरी जैसी आवश्यक वस्तुएं शामिल है.एक किट की कीमत लगभग पांच हजार रूपए है. रितिक स्वयं यह 200 किट दान करेंगे.

उल्लेखनीय है कि रितिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "बैंग बैंग" को लेकर सुर्खियों में है.फिल्म में रितिक के अलावा कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में है.फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment