जगजीत सिंह को भारत रत्न मिलना चाहिए : चित्रा

Last Updated 01 Sep 2014 10:11:51 AM IST

जानीमानी गायिका चित्रा सिंह का कहना है कि उनके पति दिवंगत गजल गायक जगजीत सिंह को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.


जानीमानी गायिका चित्रा सिंह (file photo)

चित्रा सिंह ने कहा कि मेरा मानना है कि जगजीत भारत रत्न से कम के हकदार नहीं हैं. देश को उनका कर्ज चुकाना चाहिए. मनमोहन सिंह जी ने जगजीत जी की याद में दो डाक टिकट जारी किए थे. वह ठीक है लेकिन जगजीत साहब की पहचान और सम्मान का क्या.
 

चित्रा सिंह काफी लंबे समय से मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी से जगजीत को भारत रत्न देने की कवायद कर रही थीं. चित्रा सिंह ने कहा कि जगजीत जी को 2003 में पद्म भूषण दिया गया था, तब से 11 साल बीत गए.

हर साल हमें उम्मीद होती है कि इस बार उन्हें भारत रत्न दिया जाएगा. चित्रा सिंह ने कहा कि जब मैं जगजीत के प्रशंसकों और चाहने वालों से मिली तो सबका कहना था कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए.

लेकिन बात यहीं अटक गई. इससे आगे नहीं गई. यदि उनके प्रशंसकों को सच में यह लगता है कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए तो उन्हें नई सरकार के समक्ष यह मांग रखनी चाहिए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment