राजेश खन्ना की वसीयत की प्रति अनीता आडवाणी को दी जाए: बंबई हाई कोर्ट

Last Updated 31 Jul 2014 09:16:01 PM IST

बंबई हाई कोर्ट ने दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से कहा है कि वह अपने पिता की वसीयत की एक प्रति उनके साथ सहजीवन में रह चुकी अनीता आडवाणी को मुहैया कराएं.


अनीता को मिलेगी राजेश खन्‍ना की वसीयत की प्रति (फाइल फोटो)

न्यायमूर्ति आर डी धनुका ने बुधवार को अनीता को खन्ना की वसीयत की प्रति हासिल करने की इजाजत दी. इसके साथ ही उन्होंने अपील के संदर्भ में अपने आदेश पर रोक लगाने से भी इंकार कर दिया.
   
राजेश की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी हैं जो उनकी कानूनी वारिस हैं. इन दोनों ने अपने पिता की वसीयत की अभिपुष्टि कराने के लिए हाई कोर्ट का रूख किया था. ट्विंकल अक्षय कुमार से विवाहित हैं.
   
अनीता ने वसीयत की वास्तविकता को चुनौती दी है. उनका दावा है कि वह राजेश खन्ना के साथ उनके बंगले ‘आशीर्वाद’ में उनके साथ सहजीवन में रह चुकी हैं.
   
उनका कहना है कि राजेश खन्ना खराब सेहत की वजह से हस्ताक्षर करने की स्थिति में नहीं थे.
   
अपने वकील मनोहर शेट्टी के जरिए अनीता ने वसीयत की अभिपुष्टि को रद्द करने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि वसीयत के साथ छेड़छाड़ की गई है.
   
ट्विंकल के वकील जनक द्वारकादास ने अनीता की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि वह न तो परिवार की सदस्य हैं और न ही वारिस हैं.
   
अदालत ने कहा कि अगर अनीता को वसीयत की प्रति दे दी जाती है तो इससे खन्ना के कानूनी वारिसों को कोई नुकसान नहीं होगा.
   
खन्ना का 18 जुलाई, 2012 को निधन हो गया था. कुछ खबरों में कहा गया था कि खन्ना के बंगले को मुंबई के एक कारोबारी को बेच दिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment