मल्लिका के खिलाफ मुकदमा दायर

Last Updated 30 Jul 2014 03:21:00 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की आगामी फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स का तिरंगा विवाद कोर्ट में पहुंच गया है.


बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (file photo)

 मानवाधिकार कार्यकर्ता मिस्टर टी धनगोपाल राव ने मल्लिका शरोवत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हैदराबाद हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाया है.

राव ने याचिका में कहा, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर केसी बोकडिया ने फिल्म के पहले पोस्टर में तिरंगे को अश्लील तरीके से दिखाकर जानबूझकर राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया गया है.

राव का दावा है कि पोस्टर में राष्ट्रीय झंडे को कॉमर्शियल उद्देश्य से काम में लिया गया है जो राष्ट्र सम्मान का अपमान है. उन्होंने कोर्ट से फिल्म के प्रमोशन में उस पोस्टर रोक लगाने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने पोस्टर से संबधित सामगी जब्त करने और राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों व नाम का कथित रूप से उल्लंघन किए जाने पर दंड देने की विनती की.



उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पोस्टर को लेकर एक राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने आपत्ति जताई थी. फिल्म के पोस्टर में मल्लिका लाल बत्ती की गाड़ी के टॉप पर बैठी हुई नजर आ रही है. उसने "तिरंगा" लपेट रखा है. पोस्टर के बैकग्राउंड में राजस्थान विधानसभा दिखाई दे रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment