काले हिरण शिकार मामले में सलमान को SC का नोटिस

Last Updated 09 Jul 2014 11:37:11 AM IST

काले हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नोटिस जारी हुआ है.


अभिनेता सलमान (file photo)

राजस्थान सरकार की अर्जी पर ये नोटिस जारी किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है.

15 साल पहले सलमान पर राजस्थान में काले हिरण के शिकार करने का मामला दर्ज हुआ था. 3 अक्टूबर 1998 को सलमान को काले हिरण का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

3 अक्टूबर 1998 को सलमान को काले हिरण का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. काले हिरण के शिकार मामले में सलमान अदालत में पेशी से बचते रहे.

आखिरकार निचली अदालत ने इस मामले में उन्हें 5 साल कैद की सजा दी. इस सजा के खिलाफ सलमान ने जोधपुर सेशन कोर्ट में अपील की. लेकिन जोधपुर कोर्ट ने भी उनकी 5 साल की सजा बरकरार रखी.

आपको बता दें सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग साल 1998 में जोधपुर राजस्थान में हुई थी. 1 अक्टूबर 1998 की रात सलमान पर जोधपुर के एक गांव कनकानी में दो काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा जिसमें सलमान खान को जेल जाना पड़ा. उ

सके बाद सलमान खान पर 2007 में अवैध हथियारों की तस्करी का आरोप लगा. काले हिरण मामले को लगभग 16 साल हो गए लेकिन उससे सलमान खान का आज भी पीछा नहीं छूटा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment