DD ने लगाई हेमा-जया-नगमा की फिल्मों पर रोक

Last Updated 17 Apr 2014 01:29:16 PM IST

चुनाव आयोग ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के लागू रहने तक चुनाव लड़ रहे कलाकारों की फिल्में दूरदर्शन पर नहीं दिखाई जाएंगी.


हेमा-जया-नगमा की फिल्मों पर रोक (file photo)

मगर व्यावसायिक विज्ञापनों के प्रसारण पर कोई रोक नहीं है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने यहां बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने तक चुनाव लड़ रहे कलाकारों की फिल्में दूरदर्शन पर नहीं दिखाई जाएंगी. मगर सिनेमा घरों तथा निजी चैनलों पर इनके दिखाए जाने पर कोई रोक नहीं है.

उन्होंने बताया कि दूरदर्शन पर इन फिल्मों के प्रसारण पर रोक इसलिए है कि यह जनता के पैसे से संचालित है और चुनावों में सरकारी मीडिया का ऐसा कोई भी उपयोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है, जिससे मतदाताओं के प्रभावित होने की संभावना हो.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हेमामालिनी (मथुरा- भाजपा), नगमा (मेरठ- कांग्रेस), रवि किशन (जौनपुर), राज बब्बर (कांग्रेस), जावेद जाफरी (आम आदमी पार्टी) जयाप्रदा (बिजनौर- राष्ट्रीय लोक दल) और स्मृति ईरानी (अमेठी- (भाजपा) से चुनाव लड़ रही हैं. यह सभी फिल्मी या टीवी कलाकार हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment