Spacer
समय यूपी/उत्तराखंड एमपी/छत्तीसगढ़ बिहार/झारखंड राजस्थान आलमी समय

24 Feb 2023 01:47:08 PM IST
Last Updated : 24 Feb 2023 01:53:39 PM IST

एक बार फिर साथ नजर आएंगे किंग खान और भाईजान, सलमान की 'टाइगर 3' में कैमियो करेंगे शाहरुख खान

सलमान खान द्वारा शाहरुख खान की 'पठान' में कैमियो रोल के बाद, शाहरुख खान भी अब सलमान खान की अपकमिंग 'टाइगर 3' फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे।

एक सूत्र ने कहा: टाइगर 3 में पठान की एंट्री को ध्यान से देखें, जो ब्लॉकबस्टर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं। फैंस ऐसे ट्विस्ट और सरप्राइज की उम्मीद कर सकते हैं जो उन्हें मनोरंजन के अलग स्तर पर ले जाएगी।

सूत्र ने कहा, शाहरुख खान टाइगर 3 के लिए अप्रैल के अंत तक शूटिंग करेंगे और शूटिंग मुंबई में होने की उम्मीद है.। इस शूट की डिटेल्स पूरी तरह से गुप्त रखी जा रही है, लेकिन टाइगर 3 में दो सुपर जासूसों के फिर से मिलने पर फैंस द्वारा आतिशबाजी की उम्मीद है।

सलमान खान ने पठान में शाहरुख से कहा कि वह एक महत्वपूर्ण मिशन पर जा रहे हैं, इसलिए पठान इस मिशन के दौरान टाइगर से मिलेंगे।

'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। फिल्म में इमरान हाशमी और कटरीना कैफ भी हैं। यह फिल्म वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।


आईएएनएस
मुंबई
 

ताज़ा ख़बरें


लगातार अपडेट पाने के लिए हमारा पेज ज्वाइन करें
एवं ट्विटर पर फॉलो करें |
 


फ़ोटो गैलरी

 

172.31.21.212