बितास्ता साहा की हत्या के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज
Last Updated 09 Feb 2017 07:00:00 AM IST
पुलिस ने अभिनेत्री बितास्ता साहा की हत्या के लिए एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
![]() अभिनेत्री बितास्ता साहा (file photo) |
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बितास्ता की मां गीता रानी साहा की शिकायत के आधार पर सैकत मित्रा नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और हम पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.’’
पुलिस ने कल शहर के दक्षिणी हिस्से में बितास्ता के फ्लैट से क्षत-विक्षत स्थिति में उसका शव बरामद किया था.
| Tweet![]() |