फ्लैट से बंगाली अभिनेत्री का शव बरामद
Last Updated 08 Feb 2017 03:10:23 AM IST
कोलकाता शहर के कस्बा क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में बंगाली मनोरंजन उद्योग की एक स्थानीय अभिनेत्री का शव मंगलवार को उसके फ्लैट से बरामद किया गया.
![]() बंगाली अभिनेत्री बितास्ता साहा (फाइल फोटो) |
पुलिस ने बताया कि बितास्ता साहा का शव कस्बा क्षेत्र में उसके फ्लैट में छत से लटका पाया गया.
दो दिनों तक कई बार फोन करने पर जब जवाब नहीं मिला तब अभिनेत्री की मां आज फ्लैट में आई. फ्लैट में अभिनेत्री अकेली रहती थी.
जब बितास्ता ने दरवाजा नहीं खोला तब उसकी मां और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि अभिनेत्री का शव छत से लटक रहा था.
| Tweet![]() |