हिन्दी फिल्म जगत में सच्ची कहानियों पर बने फिल्म : अनिल कपूर

Last Updated 25 Jun 2016 05:33:15 PM IST

अभिनेता अनिल कपूर का मानना है कि हिन्दी सिनेमा को वैश्विक स्वीकृति के मकसद से फिल्म निर्माताओं को वास्तविक मुद्दों का चुनाव करना चाहिए.


(फाइल फोटो)

‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘मिशन इम्पासिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ जैसे अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के अलावा ‘24’ जैसे टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता ने बताया कि यह जरूरी है कि क्षेत्र की परवाह किये गये ऐसी सामग्री तैयार की जाए जो लोगों को पसंद आए.
 
आईफा से इतर अनिल ने बताया, ‘‘यह जरूरी है कि कहानी जैसी है वैसी ही कही जाए, यथासंभव वास्तविक हो.

मुझे लगता है कि यह जितनी वास्तविक होगी उतनी अच्छी होगी. मैं अपनी संस्कृति का संगीत और डांस जानता हूं लेकिन मुझे लगता है कि फिल्म निर्माताओं को इसका इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब जरूरी हो तो अच्छा होगा.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment