जनादेश पर निर्भर गठबंधन:मनमोहन

Last Updated 20 Apr 2009 09:38:21 PM IST


नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा चुनाव के बाद किसी गठबंधन की सम्भावना से इंकार न करते हुए आज कहा कि चुनाव के बाद का कदम जनादेश पर निर्भर करेगा। मनमोहन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में चुनाव के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) द्वारा अन्य दलों के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर कहा कांग्रेस और उसके सहयोगी दल केन्द्र में सरकार बनाने में सक्षम होंगे। अन्य विकल्पों के बारे में मैं न तो हां कहूंगा और न ही ना यह तो चुनाव के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद संप्रग केन्द्र में सरकार बनाने में समक्ष होगा। हमें इसकी संप्रग से इतर दलों से गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारी नैया पार हो जाएगी। इंफोसिस के प्रमुख परामर्शदाता नारायण मूर्ति के आवास पर उनकी लिखित पुस्तक अबेटर इंडिया अ बेटर वर्ल्ड के विमोचन के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पूछे गए प्रश्न पर प्रधानमंत्री ने कहा बड़ी संख्या में सहयोगी दल हमारे साथ हैं। हमें जटिल मुद्दों से निपटने का काफी अनुभव है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह नर्वस हैं, मनमोहन ने कहा अगर परेशानियां न हों तो जिन्दगी की कोई कीमत नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किसी बात का पश्चाताप है प्रधानमंत्री ने कहा कि वह बहुत संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा जब मैं अतीत की तरफ मुड़कर देखता हूं तो पाता हूं कि महिला आरक्षण के मुद्दे को छोड़कर हमने 80 प्रतिशत से ज्यादा वायदों को पूरा किया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment