पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने अश्विन पर टिप्पणी के लिये हरभजन की आलोचना की

Last Updated 10 Jan 2019 01:25:44 PM IST

भारत के पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने रविचंद्रन अश्विन के आस्ट्रेलिया पर हाल में मिली टेस्ट सीरीज में जीत के दौरान प्रदर्शन की आलोचनात्मक टिप्पणी करने के लिये पूर्व टेस्ट आफ स्पिनर हरभजन सिंह की आलोचना की।


फारूख इंजीनियर ने अश्विन पर टिप्पणी के लिए हरभजन को लताड़ा (फाइल फोटो)

इंजीनियर ने बुधवार शाम को यहां क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में लीजेंड्स क्लब द्वारा आयोजित ‘टाक शो’ के दौरान कहा, ‘‘क्या आपने अश्विन के बारे में हरभजन की टिप्पणी पढी, वह वहां सही नहीं था। पहला स्पिनर और दूसरा स्पिनर क्या है? स्पिनर स्पिनर ही है। ’’         

वर्ष 1960 से 1970 दशक के शुरू तक भारत के नंबर एक विकेटकीपर रहे इंजीनियर ने कहा, ‘‘अश्विन बेहतरीन गेंदबाज है। मुझे ऐसा लगा कि वह (हरभजन) अश्विन की आलोचना कर रहा था। आप सार्वजनिक तौर पर इस तरह की बातें नहीं कर सकते, विशेषकर तब जब किसी आफ स्पिनर ने आपकी जगह ली हो। यह ऐसा ही है जैसे (महेंद्र सिंह) धोनी (ऋषभ) पंत की आलोचना करें। यह क्रिकेट नहीं है। ’’  

      

हरभजन ने मीडिया में कहा था कि अश्विन ऐसे समय में चोटिल हुए जब टीम को उनकी जरूरत थी और सिडनी में अंतिम टेस्ट में मौका दिये जाने वाले कुलदीप यादव ने इतनी अच्छी गेंदबाजी की कि उसे अब कहीं भी टेस्ट में नंबर एक स्पिनर समझा जाना चाहिए। रविंद्र जडेजा ने अंतिम दो टेस्ट में अपनी बायें हाथ की स्पिन से अच्छी गेंदबाजी की।          

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment