एशेज सीरीज: इंग्लैंड का जज्बा शानदार था: रूट

Last Updated 30 Dec 2017 03:22:37 PM IST

इंग्लैंड को आज मेलबर्न में फिर से एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में जीत के करीब पहुंचकर ड्रा से संतोष करना पड़ा.


इंग्लैंड का जज्बा शानदार था: रूट (फाइल फोटो)

लेकिन कप्तान जो रूट का कहना है कि सभी की निगाहें सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट में सम्मान बचाने वाली जीत दर्ज करने पर लगी हुई हैं.
         
बाक्सिंग डे टेस्ट में ज्यादातर समय मेहमान टीम अच्छी स्थिति में बनी हुई थी और उसने एमसीजी पिच पर आस्ट्रेलिया को 327 रन के स्कोर पर समेटकर एलिस्टर कुक के नाबाद 244 रन की बदौलत 164 रन की बढ़त बना ली थी.
        
लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अंतिम दिन पूरे दिन बल्लेबाजी कर नाबाद 102 रन पर खेल रहे थे जब मैच ड्रा करने का फैसला हुआ जिससे मेहमान टीम चार टेस्ट में एक में भी जीत दर्ज नहीं कर पायी.


मेजबान टीम सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त से पहले ही एशेज जीत चुकी है और पांचवां टेस्ट अगले हफ्ते सिडनी में शुरूहोगा.
         
रूट ने कहा, निराश हैं कि हम आज विकेट नहीं झटक सके, हमने हर चीज करने की कोशिश की लेकिन सभी प्रयास विफल रहे.  
        
उन्होंने कहा, लेकिन हमने जो प्रदर्शन किया, उससे मुझे गर्व है. पिछले तीन मुश्किल मैचों के बाद इस तरह का प्रदर्शन सचमुच अच्छा था.  

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment