टी20 से डैथ ओवरों में बेहतर गेंदबाजी में मदद मिलेगी : कोहली

Last Updated 23 Jan 2017 12:20:14 PM IST

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि ज्यादा टी20 मैच खेलने से टीम 50 ओवरों के प्रारूप में डैथ ओवरों में बेहतर गेंदबाजी कर सकेगी.


फाइल फोटो

भारतीय टीम को पांच महीने बाद होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से पहले अब कोई वनडे मैच नहीं खेलना है लेकिन कप्तान विराट कोहली इससे चिंतित नहीं है और उन्होंने कहा कि ज्यादा टी20 मैच खेलने से टीम 50 ओवरों के प्रारूप में डैथ ओवरों में बेहतर गेंदबाजी कर सकेगी.
   
भारतीय टीम रविवार को आखिरी वनडे में पांच रन से हार गई जिससे तीन मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड का सफाया करने से चूक गई. अब भारत को जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से पहले कोई वनडे मैच नहीं खेलना है.
   
कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. हम जितने टी20 मैच खेलेंगे, वनडे में डैथ ओवरों में गेंदबाजी उतनी बेहतर होगी. हमें इसका फायदा मिलेगा.’’
    
उन्होंने कहा ,‘‘ जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है तो हमें अपनी तकनीक पर फोकस करना है. इसके मायने यह नहीं है कि हर गेंद को पीटना जरूरी है. प्रतिस्पर्धी हालात में रन बनाने का महत्व समझना जरूरी है.’’
    
इंग्लैंड के हालात के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ यह समझना जरूरी है कि उन हालात में रन कैसे बनेंगे. आपकी तकनीक पक्की होनी जरूरी है ताकि ऐसे हालात में रन बनाये जा सकें.’’
   
बल्लेबाजों की ऐशगाह रही श्रृंखला में भारत के सलामी बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके लेकिन कप्तान ने शिखर धवन एंड कंपनी का बचाव किया.
    
उन्होंने कहा ,‘‘ आपको कई बार फार्म में आने के लिये खिलाड़ी को समय देना होता है. आपको अपने सलामी बल्लेबाजों को आत्मविास देना होगा. एक या दो चीजों की बात है और यह कमी दूर करके आप लय हासिल कर सकते हैं.’’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment