गंभीर और युवराज ने एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास किया

Last Updated 27 Sep 2016 10:23:38 PM IST

अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और मध्यक्रम के सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट दिया.


गंभीर और युवराज ने फिटनेस टेस्ट पास किया (फाइल फोटो)

लंबे घरेलू सत्र को देखते हुए क्रिकेटरों को तैयार रखने की भारतीय क्रिकेट बोर्ड की योजना के हिस्से के तौर पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया था. जिसमें गंभीर और युवराज दोनों ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.

गंभीर और युवराज के अलावा तेज गेंदबाज बरिंदर सरन और जसप्रीत बुमराह भी फिटनेस टेस्ट के लिए पेश हुए.

युवराज, बुमराह और सरन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने के दावेदार हैं.

इस तरह की अटकलें हैं कि गंभीर को लोकेश राहुल के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट के दौरान पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया.

बीसीसीआई ने हालांकि अब तक इस संदर्भ में कोई घोषणा नहीं की है.

राहुल अगर फिटनेस कारणों से अनुपलब्ध भी रहते हैं तो भी टीम में एक अन्य विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मौजूद हैं.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment