AUS vs SL: मिचेल स्टार्क ने बनाया अनोखा विश्व कीर्तिमान, लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट

Last Updated 22 Aug 2016 03:41:13 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को पहले वनडे के दौरान एक उपलब्धि हासिल करते हुए सबसे तेज 100 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.


ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (फाइल फोटो)

स्टार्क इस समय शानदार फार्म में हैं. उन्होंने पहले वनडे में श्रीलंकाई पारी में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने यहां अपने 52वें मैच में उतरते हुए धनंजय डि सिल्वा को आउट करते ही एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया.
         
स्टार्क ने 19 वर्ष पहले 1995 में पाकिस्तान के आफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक के रिकार्ड को तोड़ा. सकलैन ने अपने 53वें मैच में 100 विकेट हासिल किए थे. यह दिलचस्प संयोग है कि सकलैन और अब स्टार्क दोनों ने ही अपने 100 विकेट श्रीलंका के खिलाफ ही पूरे किए.
           
स्टार्क ने मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट हासिल किए. उन्होंने ओपनर कुशल परेरा, धनंजय डि सिल्वा तथा मिलिंडा श्रीवर्धने के विकेट लिए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment