भारत ने 8 विकेट पर 566 रन बनाकर पारी घोषित की, वेस्टइंडीज 31/1

Last Updated 23 Jul 2016 01:27:17 AM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक नार्थ साउंड (एंटीगा) में वेस्टइंडीज ने भारत के पहली पारी 566/8 घोषित के जवाब में एक विकेट पर 31 रन बना लिए.


भारत के कप्तान विराट कोहली दोहरा शतक लगाने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए.

वेस्टइंडीज को पहला झटका आर. चंद्रिका के रूप में लगा, चंद्रिका 16 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर रिद्दिमान शाह के हाथों कैज आउट हो गये. उसके बाद केसी ब्रेथवेट 11 और डी बीशू (0) बनाकर क्रीज पर थे.

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाकर समाप्त घोषित की.

भारत का यह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. उसने 2006 में ग्रोस आइलेट में आठ विकेट पर 588 रन बनाये थे.

भारतीय पारी का आकषर्ण कप्तान विराट कोहली की 200 रन की पारी रही. वह विदेशी सरजमीं पर दोहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गये हैं. उनके अलावा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये उतरे रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन बनाये. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 168 रन की साझेदारी की.

कैरेबियाई आक्रमण बेहद कमजोर रहा और यहां तक कि आठवें नंबर के बल्लेबाज अमित मिश्रा (53) भी अर्धशतक जड़ने में सफल रहे. मोहम्मद शमी 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

वेस्टइंडीज की तरफ से कामचलाऊ आफ स्पिनर केग बेथवेट सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 65 रन देकर तीन विकेट लिये. लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने 163 रन देकर तीन विकेट जबकि तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल ने 65 रन देकर दो विकेट हासिल किये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment