लंदन में हुई नेहरा के दायें घुटने की सर्जरी

Last Updated 25 May 2016 07:03:25 PM IST

आईपीएल-9 से चोट के कारण बाहर हुये बायें हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के दायें घुटने की लंदन के एक अस्पताल में सर्जरी हुई.


नेहरा के दायें घुटने की सर्जरी हुई.

आईपीएल-9 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी नेहरा के दायें घुटने में चोट लग गयी थी और चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे गंभीर चोट बताया था.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनियुक्त सचिव अजय शिर्के ने बताया कि लंदन में हड्डियों के विशेषज्ञ डॉक्टर एंड्रयू विलियम्स से उनकी चोट को लेकर सलाह-मशविरा किया गया जिन्होंने नेहरा के दायें घुटने की सर्जरी कराने की सलाह दी थी.

क्रिकइंफो के मुताबिक, 37 वर्षीय नेहरा की मंगलवार रात सर्जरी हुई. वह 15 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. आईपीएल के इस सत्र में उन्होंने आठ मैचों में नौ विकेट झटके थे.

उम्मीद की जा रही है कि उन्हें करीब छह महीने रिकवरी में लगेंगे जिसमें रिहेबिलिटेशन कार्यक्रम भी शामिल है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment