भारत श्रीलंका को 97 रन से हराकर अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में

Last Updated 09 Feb 2016 03:43:48 PM IST

अनमोलप्रीत सिंह (72) और सरफराज खान(59) के अर्धशतकों से भारत ने अंडर 19 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को श्रीलंका को 97 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली.


भारत अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में

श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 267 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपने स्कोर का बचाव करते हुये श्रीलंकाई पारी को 42.4  ओवरों में  170 रन पर समेट कर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

भारतीय पारी में अनमोलप्रीत ने 92 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाकर 72 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जबकि सरफराज ने 71 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाकर 59 रन बनाये.

दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की. वाशिंगटन सूंदर ने 45 गेंदों में 43 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके लगाए.

श्रीलंकाई पारी में मेंडिस ने सर्वाधिक 39 रन बनाये और शामू अशान ने 38 रन की पारियां खेली. भारत की ओर से अवेश खान ने नौ ओवर में 41 रन देकर दो विकेट और मयंक डागर ने 5.4 ओवर में 21 रन पर श्रीलंका के तीन विकेट लिये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment