डेविड मिलर बने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान

Last Updated 09 Feb 2016 02:42:22 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने दक्षिण अफ्रीका के बांये हाथ के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को लीग के नौंवे सा के लिये टीम का कप्तान बनाया है.


डेविड मिलर

‘किलर मिलर’ के नाम से मशहूर विस्फोटक बल्लेबाज मिलर आईपीएल के चौथे सत्र से टीम के साथ हैं. किंग्स इलेवन ने मंगलवार को जारी एक बयान में इस बात की घोषणा करते हुये कहा,‘‘ डेविड क्रिकेट के इस फटाफट ट्वंटी-20 क्रिकेट प्रारूप के धुरंधर खिलाड़ी हैं. डेविड लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हैं और उन्हें टीम के साथ खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. डेविड कप्तानी के रूप में नयी जिम्मेदारी का निर्वहन करने में सक्षम हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि टीम उनके नेतृत्व में सफलता की नयी मंजिल तय करेगी.’’               

डेविड ने टीम की कप्तानी मिलने पर खुशी जताते हुये कहा,‘‘ लीग के अगले सा के लिये टीम का कप्तान बनाये जाने से मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं. यह मेरे लिये बड़े गर्व की बात है और मैं इसके लिये टीम प्रबंधन और टीम आयोजकों का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. मैं इस नयी जिम्मेदारी के लिये तैयार हूं.’’  

पंजाब के कोच संजय बांगड़ ने भी डेविड को कप्तान बनाये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा,‘‘ डेविड एक शानदार खिलाड़ी हैं. विपरीत परिस्थितियों में भी लाजवाब बल्लेबाजी करने की उनकी काबलियत उन्हें शीर्ष खिलाड़यिों की सूची में ला खड़ा करती है. मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में टीम सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करेगी.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment