इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में खेलने को तैयार मिशेल जानसन

Last Updated 31 Jan 2015 10:25:25 AM IST

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मिशेल जानसन ने एक महीने के आराम के बाद इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल के साथ वापसी की तैयारी कर ली है.


मिशेल जानसन (फाइल फोटो)

दिसंबर में भारत के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट के बाद से जानसन ने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है.

मेलबर्न में भारत के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट ड्रा होने के बाद जानसन को मांसपेशियों में सूजन की समस्या से उबरने के लिए आराम दिया गया था.

वर्ष 2013-14 की एशेज श्रृंखला से 2014 के अंत तक जानसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रि केट में 602 ओवर फेंके जो इस समय के दौरान किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंके सर्वाधिक ओवर हैं.

जानसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे आराम की जरूरत थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘निजी तौर पर 12 महीने काफी व्यस्त रहे लेकिन अन्य सभी गेंदबाजों के लिए भी. यूएई दौरा काफी कड़ा रहा. हमने वहां काफी ओवर फेंके और इसके बाद आस्ट्रेलिया में भी विकेट उम्मीद से अधिक सपाट थे. टेस्ट श्रृंखला के दौरान काफी रन बने. मेरा शरीर अब पूरी तरह से उबर चुका है और मैं तैयार हूं.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment