पेशावर हमले के बाद वनडे स्थगित नहीं करने पर पीसीबी की आलोचना

Last Updated 19 Dec 2014 02:14:11 PM IST

पेशावर में एक सैन्य स्कूल पर आतंकवादी हमले के बावजूद पीसीबी ने न्यूजीलैंड के साथ वनडे मैच स्थगित नहीं किया.


पीसीबी

पेशावर में एक सैन्य स्कूल पर आतंकवादी हमले में 132 स्कूली बच्चों के मारे जाने के बावजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा एक दिवसीय क्रिकेट मैच एक दिन के लिये स्थगित नहीं करने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अधिकारियों की काफी आलोचना हो रही है.

पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों और समीक्षकों ने विभिन्न टीवी चैनलों और अखबारों में कहा है कि पीसीबी ने दुख के इस समय में पूरे मुल्क के साथ एकजुटता क्यों नहीं दिखाई.

आलोचना इतनी ज्यादा होने लगी कि पीसीबी को अपने फैसले को लेकर सफाई देनी पड़ी. उसने कहा कि प्रसारकों को इससे समस्या थी.

पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने कल रात कहा,‘‘हम मैच स्थगित करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं करने की कई वजहें रहीं.’’

उन्होंने कहा,‘‘प्रसारकों को प्राइम टाइम पर पूरे विश्व में मैच दिखाना था क्योंकि यह वनडे मैच था. इसके अलावा लगातार मैचों के लिये आईसीसी भी मैच अधिकारी नहीं दे सकती थी.’’

विश्वस्त सरकारी सूत्रों ने कहा है कि मैच स्थगित नहीं करने के पीसीबी के फैसले से सरकारी हलकों में भी नाराजगी है.

पूर्व कप्तान रशीद लतीफ ने कहा,‘‘जब आस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज की मौत के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के एक दिन का खेल स्थगित किया जा सकता था तो यह तो बड़ी त्रासदी थी.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment