भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट पर संदेह के बादल

Last Updated 28 Nov 2014 03:47:47 PM IST

फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बाद खिलाड़ी अब भी शोक की स्थिति में हैं और ऐसे में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अगले हफ्ते शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट पर अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं.


फिलिप ह्यूज (file photo)

पहला टेस्ट ब्रिसबेन में चार दिसंबर से खेला जाना है और इसकी शुरूआत में एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि खिलाड़ी शोक में डूबे हैं और उन्हें इस बड़े नुकसान से उबरने के लिए समय देना महत्वपूर्ण है.

सदरलैंड ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसकी शुरूआत यहां से होती है कि वे शोक में डूबे हैं और उन्होंने ऐसे व्यक्ति को गंवाया है जो उनके काफी करीब था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह समझने के लिए काफी है कि वे शोक की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और लोगों को समय देना काफी महत्वपूर्ण है. लोग जिस चीज का सामना कर रहे होते हैं उसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रि या देते हैं. छह या सात दिन लंबा समय नहीं है.’’

बायें हाथ के बल्लेबाज ह्यूज की मौत के बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट जगत ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. घरेलू मैच के दौरान सीन एबोट की बाउंसर सिर में लगने के दो दिन बाद ह्यूज की कल सेंट विन्सेंट अस्पताल में मौत हो गई थी.

इस दुखद घटना के बाद एडिलेड में आज क्रि केट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ शुरू होने वाला भारत का अभ्यास मैच भी रद्द कर दिया गया.

सदरलैंड ने जोर देकर कहा कि खिलाड़ियों के मानसिक रूप से तैयार होने पर ही टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि सभी क्रि केट के बारे में जानना चाहते हैं. यह कब होगा और क्या हो रहा है.’’

सदरलैंड ने कहा, ‘‘हम सभी को क्रि केट से प्यार है और कोई फिलिप से अधिक इसे प्यार नहीं करता था. क्रि केट आगे बढ़ेगा और यह तब आगे बढ़ेगा जब हम तैयार होंगे.’’

आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल चार खिलाड़ी डेविड वार्नर, शेन वाटसन, ब्रैड हैडिन और नाथन लियोन उस समय मैदान पर मौजूद थे जब बाउंसर लगने के बाद ह्यूज मैदान पर बेहोश हो गए थे.

इससे पहले खिलाड़ियों ने कल रात यहां सिडनी क्रि केट ग्राउंड पर एकत्रित होकर ह्यूज को याद किया.

सदरलैंड ने बताया कि उन्होंने ह्यूज के पिता ग्रेग से यह जानने के लिए बात की है कि फिल क्या चाहता था कि टीम खेले या नहीं.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है कि पिछले कुछ घंटों में बातचीत के दौरान फिलिप के पिता ने मुझे बताया कि वह और उनका परिवार क्रिकेट से कितना प्यार करता है और फिलिप किसी से भी अधिक क्रि केट को प्यार करता था. और वह सिर्फ इतना चाहता था कि खेल जारी रहे.’’

सदरलैंड ने कहा, ‘‘लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा, टेस्ट स्तर पर खेल उसी समय शुरू होगा जब हम तैयार होंगे.’’

सदरलैंड ने कहा कि अगर पहला टेस्ट होता भी है तो मौजूदा हालात में इसके लिए टीमों की तैयारी अलग होगी.

उन्होंने कहा, ‘‘हम लगातार भारतीय क्रि केट बोर्ड के संपर्क में हैं और मुझे यह कहना होगा कि उनका तालमेल और सहानुभूति गजब की है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे समझते हैं कि ये अलग तरह के और असाधारण हालात हैं और मुझे लगता है कि अगर पहला टेस्ट हुआ तो दोनों टीमों की तैयारी काफी अलग तरह की होगी.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment