भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के पहले मैच की मेजबानी कटक को

Last Updated 25 Oct 2014 02:50:08 PM IST

वेतन विवाद के कारण वेस्टइंडीज के दौरा बीच में छोड़कर जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच काफी कम समय में आयोजित की गई एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज का पहला मैच दो नवंबर को कटक में खेला जाएगा.


(फाइल फोटो)

श्रीलंका क्रिकेट ने सीरीज का कार्यक्रम घोषित किया है और रांची को 16 नवंबर को होने वाले पांचवें और अंतिम वनडे की मेजबानी सौंपी गई है.

खबरों के अनुसार, ‘‘अहमदाबाद छह नवंबर को दूसरे, हैदराबाद नौ नवंबर को तीसरे और कोलकाता 13 नवंबर को चौथे वनडे की मेजबानी करेंगे.

श्रीलंकाई टीम दौरे की शुरूआत मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 30 अक्टूबर को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के साथ करेगी.’’ 

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के अपने बोर्ड के साथ वेतन विवाद के कारण भारत दौरे से हटाने के बाद बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का आयोजन किया. वेस्टइंडीज की टीम धर्मशाला में चौथे वनडे के बाद वापस लौट गई थी इसके बाद उसे एक वनडे, एक टी20 और तीन टेस्ट की सीरीज और खेलनी थी.

श्रीलंका के वनडे सीरीज के लिए राजी होने के बाद बीसीसीआई भी अगले साल जुलाई-अगस्त में श्रीलंका का दौरा करने पर सहमत हो गया.

श्रीलंका को इससे पहले अगले साल भारत में खेलना था लेकिन अब यह दौरा नहीं होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment