संगकारा का भारत दौरे पर आना संदिग्ध

Last Updated 22 Oct 2014 03:54:57 PM IST

श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज कुमार संगकारा का पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारत दौरे पर आना संदिग्ध है.


श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा (फाइल)

टीम सूत्रों ने बताया कि संगकारा के कमर में मामूली चोट लगी है. संगकारा ने वेस्टइंडीज टीम के भारत दौरा बीच में रद्द किये जाने के बाद आनन-फानन में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के आयोजन के औचित्य पर सवाल उठाया था.
   
सूत्रों ने बताया कि हरफनमौला तिसारा परेरा भी हैमस्ट्रिंग की चोट के शिकार हैं. चयन समिति के अध्यक्ष सनत जयसूर्या ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला या बायें हाथ के बल्लेबाज कितुरूवान वितानागे को संगकारा की जगह शामिल किया जा सकता है.

इसके पहले श्रीलंका क्रिकेट ने टीम अगले महीने भारत दौरे पर भेजने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह फैसला खेल के सर्वश्रेष्ठ हित में लिया गया.

एसएलसी ने कहा कि भारत के छोटे दौरे के आमंत्रण को स्वीकार करना उसकी कार्यकारिणी का सामूहिक फैसला था.

कुमार संगकारा ने इस फैसले के बारे में कहा था कि इससे टीम का फिटनेस कार्यक्रम प्रभावित होगा जबकि स्थानीय मीडिया ने एसएलसी कार्यकारी समिति के एक सदस्य का हवाला देकर इस दौरे पर सवाल उठाये.

एसएलसी ने कहा कि भारत ने अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में दौरे के लिये कहा था. एक अधिकारी ने कहा कि लेकिन राष्ट्रीय टीम की जरूरी तैयारियों को देखते हुए बीसीसीआई और एसएलसी दोनों ही एक नवंबर से दौरा शुरू करने पर सहमत हुए.

वेस्टइंडीज टीम के बीच दौरे से हट जाने के बाद श्रीलंका ने भारत में पांच वनडे खेलने पर सहमति जतायी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment