आईपीएल में खेलेंगे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी: बिस्वाल

Last Updated 21 Oct 2014 03:31:14 PM IST

आईपीएल के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को इस मालामाल टी20 लीग में खेलने की अनुमति होगी.


आईपीएल के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल

बिस्वाल ने इसके साथ ही भारत दौरा बीच में छोड़कर जाने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों की आईपीएल से अनदेखी की अटकलों को भी खारिज कर दिया.

इससे पहले नाराज बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के साथ सभी द्विपक्षीय क्रिकेट दौरे रद्द कर दिए थे और पिछले हफ्ते भारत दौरा बीच में छोड़कर जाने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया.

बिस्वाल ने हैदराबाद में कार्य समिति की बैठक के बाद कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे.’’

इस बीच यह ट्वेंटी20 टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एकदिवसीय विश्व कप के तुरंत बाद नौ अप्रैल 2015 से शुरू होगा.

आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्य ने कहा, ‘‘अर्क्षपीएल आठ की शुरूआत अगले साल नौ अप्रैल से होगी और फ्रेंचाइजियों को इस टी20 लीग की तैयारी के लिए विश्व कप के बाद 11 दिन का समय मिलेगा.’’

बिस्वाल ने साथ ही कहा कि फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल सात के पहले चरण की मेजबानी यूएई में करने के लिए मुआवजे की मांग की है.

उन्होंने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 7 का आयोजन 15 दिन देश के बाहर कराने के लिए मुआवजा मांगा है. बीसीसीआई के आडिटर मुआवजे की राशि पर फैसला करेंगे.’’    

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने हालांकि कहा कि आईपीएल में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment