बीसीसीआई महिला क्रिकेट की अनदेखी कर रहा: नूतन गावस्कर

Last Updated 20 Oct 2014 02:58:46 PM IST

डब्ल्यूसीएआई की महासचिव नूतन गावस्कर ने बीसीसीआई पर महिला क्रिकेट की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.


बीसीसीआई

नूतन ने मथुरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘आईसीसी को अपने पर्यवेक्षकों को यह देखने के लिए भेजना चाहिए कि डब्ल्यूसीएआई को बीसीसीआई के साथ मिलाने के 2006 के उसके निर्देशों को सही भावना से लागू किया गया है या नहीं.’’

भारत के महान बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर की छोटी बहन नूतन का मानना है कि बीसीसीआई भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रति गंभीर नहीं लगता.

नूतन ने आरोप लगाया कि आईसीसी की कार्रवाई से बचने के लिए बीसीसीआई ने सिर्फ दो दर्जन लड़कियों को अपने साथ जोड़ा जबकि देश में अभी 100 से भी अधिक प्रतिभावान महिला क्रिकेटर उपलब्ध हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘डब्ल्यूसीएआई के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. ना तो हमें मैदान मिल रहे हैं और ना ही तकनीकी सहायता जैसे कि कोचों की उपलब्धता आदि. वे (बीसीसीआई) पिछले आठ साल में महिला क्रिकेट के लिए टेस्ट मैचों का आयोजन कराने में विफल रहे हैं.’’

नूतन ने कहा, ‘‘इस साल सितंबर में लड़कियों को एक टेस्ट खेलने का मौका मिला और अब किसी को नहीं पता कि ऐसा मौका दोबारा कप मिलेगा.’’

नूतन ने कहा कि डब्ल्यूसीएआई महिला क्रिकेट के प्रचार के लिए अपना योगदान देगा और आईपीएल शैली का टी20 टूर्नामेंट उसकी योजना का हिस्सा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment