युसूफ ने विश्व कप से पहले टी20 टूर्नामेंट कराने पर पीसीबी को लताड़ा

Last Updated 16 Sep 2014 12:47:36 PM IST

पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने विश्व कप 2015 से पहले राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप कराने के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लिया है.


पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ

युसूफ ने जियो सुपर चैनल से कहा,‘‘इस समय टी20 टूर्नामेंट कराने का तुक मेरी समझ में नहीं आता जबकि हमें विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ बमुश्किल दो या तीन टी20 मैच खेलने हैं.’’

उन्होंने कहा,‘‘ऐसे समय पर 50 ओवरों का वनडे टूर्नामेंट खेलना सही होता. हमें विश्व कप से पहले काफी वनडे मैच खेलने हैं.’’

राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप 17 से 28 सितंबर तक कराची में खेली जायेगी जिसके बाद पाकिस्तानी टीम आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलने संयुक्त अरब अमीरात जायेगी.

युसूफ ने कहा कि पाकिस्तान को विश्व कप से पहले अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. उन्होने कहा,‘‘युवाओं की हौसलाअफजाई करने की रणनीति से बल्लेबाजी में संकट पैदा हो गया है. मैं इसके लिये पूर्व क्रि केटरों और मीडिया को कसूरवार मानता हूं जो टीम में युवाओं को रखने की जरूरत पर जोर देते हैं. मेरा मानना है कि यदि आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उम्र मायने नहीं रखती.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment