किंग्स इलेवन की मजबूत टीम ने हमें पछाड़ा : धोनी

Last Updated 18 Apr 2014 09:45:53 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की बेहतर टीम ने छह विकेट से आसानी से पछाड़ दिया.


चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

सुपरकिंग्स ने ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम के अर्धशतकों की मदद से चार विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल की 43 गेंद में 95 रन की पारी और डेविड मिलर के नाबाद 54 रन की मदद से सात गेंद शेष रहते जीत दर्ज की.

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘जब आप 200 रन बनाते हो तो आपको याद रखना चाहिए कि विरोधी टीम के पास भी ऐसा करने का मौका है. यह शानदार विकेट था, उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्होंने हमें पछाड़ दिया.’’

धोनी ने कहा कि उनकी टीम बेहतर कर सकती थी. उन्होंने हालांकि इस हार के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराने से इनकार कर दिया.

ड्वेन ब्रावो की चोट के बोर में पूछने पर धोनी ने कहा, ‘‘वह आज गेंदबाजी के लिए फिट नहीं था. हमने उसे बल्लेबाज के रूप में खिलाया इसलिए हमारे पास एक गेंदबाज कम था.’’

विरोधी कप्तान जार्ज बैली ने कहा कि उन्होंने 206 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम के अपने साथियों से सकारात्मक रवैये के साथ उतरने को कहा था.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने खिलाड़ियों से कहा कि वे प्रयास करें और सकारात्मक रहें. यह काफी अच्छा विकेट था. हम बीच के ओवरों में वापसी करने में सफल रहे विशेषकर यह देखते हुए कि वे 230 रन के स्कोर की ओर बढ़ रहे थे.’’

बैली ने कहा, ‘‘मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल) शानदार लय में था और हम उम्मीद करते हैं कि वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा.’’

मैन आफ द मैच मैक्सवेल ने कहा कि वह विशाल लक्ष्य हासिल करके खुश हैं विशेषकर यह देखते हुए कि यह चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हासिल किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment