AIIMS MBBS Entrance Result 2017: नतीजे घोषित, यहां करें चेक

Last Updated 15 Jun 2017 09:35:39 AM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एमबीबीएस की ऑनलाइन हुई प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं.


एम्स MBBS प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित

परिणाम एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 28 मई को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसमें तकरीबन 2.8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले का पर्दाफाश करने वाले आनंद राय ने 31 मई को आरोप लगाया था कि एम्स के एमबीबीएस पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा का इस साल का पर्चा लीक हो गया है जिसके बाद संस्थान ने यह जांच करने के लिए एक समिति गठित की थी कि परीक्षा के स्नैपशॉट्स सार्वजिनक कैसे हुए.

एम्स की समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोई प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है. हालांकि उत्तर प्रदेश के एक परीक्षा केंद्र के छात्र कुछ अधिकारियों की मदद से नकल में शामिल थे.
उसने मामले की सीबीआई जांच की भी सिफारिश की है.

सूत्रों ने कहा कि प्रमुख चिकित्सा संस्थान ने अपने आंतरिक तंत्र के माध्यम से छात्रों और केंद्र की पहचान कर ली है.

रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें

राय ने ट्वीटों की श्रृंखला में प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र की तस्वीरों को पोस्ट किया था.

उन्होंने एक सूत्र से प्रश्न पत्र के स्क्रीन शॉट मिलने का दावा किया था जिसके बारे में उन्होंने कहा था कि यह परीक्षा के दौरान लखनऊ के एक कॉलेज से लीक हुआ है.

राय ने अपने ट्वीट को प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया था और मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी.
 

 

समयलाइव डेस्क/भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment